केंद्रीय गृहमंत्री की वर्चुअल रैली है गरीब व मजदूरों का अपमान : मुनेश्वर चौधरी
– अपने घरों के आगे थाली पीट कर राजद कार्यकर्ता करेंगे वर्चुअल रैली का प्रतिकार
गड़खा (सारण)। गृह मंत्री अमित शाह की 7 जून को प्रस्तावित वर्चुअल रैली को राष्ट्रीय जनता दल गरीबों का अपमान मानता है। इसलिए राजद सहित महागठबंधन के घटक दलों के कार्यकर्ता 7 जून की सुबह अपने घर के आगे थाली पीट कर बताएंगे कि हम भूखे मर रहे और आप रैली कर रहे हैं। वक्त की मांग है कि पहले मेरी थाली में भोजन का प्रबंध करें फिर राजनीति कीजिए। उक्त बातें बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व गड़खा के विधायक मुनेश्वर चौधरी ने कहीं। उन्होंने कहा कि सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर भूखे प्यासे बिहार के लगभग 20 लाख श्रमिक जिन्हें प्रवासी कहा जा रहा विभिन्न राज्यों से अपने घर लौटे हैं। लानत अपमान भूख व बेरोजगारी की पीड़ा झेल रहे इन गरीबों के लिए कुछ करने के बजाए गृह मंत्री एवं उनकी पार्टी भाजपा चुनावी रणनीति के तहत वर्चुअल रैली कर रही है। जो लाखों गरीबों मजदूर के सम्मान के खिलाफ है। राजद तमाम बिहार वासियों से इस रैली का प्रतिकार करने की अपील कर रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा