कट्टे के साथ युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को किया सुपुर्द
दरियापुर (सारण)। डेरनी थाना क्षेत्र के खजौली गाँव से देसी कट्टा के साथ एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। इस संबंध में स्थानीय थाना अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया कि खजौली गाँव निवासी रौशन साह गाँव में कट्टे के बल पर गुंडा गर्दी कर रहा था। जिसे ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए रौशन को पकड़ कर पुलिस को सूचना पर पहुँची पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इसके पास एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस के समक्ष बताया कि रवि गिरी गैंग के लिए करता था और छोटा मोटा छीना झपटी उसी गैंग के तीन साथी के साथ मिलकर करता था। इसके निसान देही पर इसके और तीन साथी को गिरफ़्तार करने के लिए छापेमारी की गई। लेकिन तीनो अपने घर छोड़ फ़रार हो गए हैं। जल्द ही वे लोग भी पुलिस के गिरफ्त में होंगे, इन सब प्रक्रियाओं के बाद अपराधी रौशन को जेल भेजा गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा