बरसात के पानी से सड़क पर लगा घुटना भर पानी, आने जाने वाले राहगीरों को हों रही परेशानी
मशरक(सारण)। प्रखंड स्थित सिद्धिदात्री मंदिर चौक से पुराने रेलवे स्टेशन रोड पर थोड़ा भी बारिश होने पर जल जमाव हो जाता है जिससे आने जाने वालों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है वही इस इलाके के लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। आपकों बता दें कि इस जिला परिषद् फीडर रोड के किनारे दुकान बनाने के लिए हमेशा ग्रामीण और प्रशासन के बीच में नोकझोंक होता रहा है जहां एक तरफ प्रशासन इस फीडर रोड को अतिक्रमण मुक्त करा दुकान बनाने के पक्ष में हैं, वही इस क्षेत्र के लोग पहले सड़क व नाला निर्माण की बात करते हैं साथ ही यदि नाला का निर्माण हो जाये तो जलजमाव से क्षेत्र के लोगों को मुक्ति मिल सके लेकिन कई बार प्रशासन के ध्यान आकृष्ट करने के बावजूद भी इस फीडर रोड में सड़क नाला नहीं बन रहा है ,वही इस फिडर रोड में बनने वाले जिला परिषद के दुकान के लिए लाखों रुपया जिला परिषद के यहां जमा है उसके बावजूद भी प्रशासन कान में तेल डालकर सोई हुई है वही थोड़ी बारिश हो जाने के बावजूद भी इस स्टेशन रोड में पैदल चलना मुश्किल हो जाता है जहां रोड के अस्तर नीचा हो जाने के कारण वहीं दुकानदारों द्वारा अपने दुकान के आगे मिट्टी भर देने से पानी का बहाव उत्तरी और दक्षिणी छोर में नहीं जा पाता हैl जिससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है कोई बार ग्रामीणों द्वारा इस सड़क पर धान रोपने का भी काम किया गया है परंतु प्रशासन इस सड़क निर्माण में चुप्पी साधी हुई है। जिससे आने जाने वालों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही इस सड़क से होकर प्रतिदिन जनप्रतिनिधियों समेत अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा