कोरोना मरीज मिलने के बाद क्षेत्र को घोषित किया गया कांटेन्मेंट जोन, सीमाएं सील
पंकज कुमार सिंह। मशरक
मशरख (सारण)। प्रखंड के लोकमान्य उच्च विद्यालय राजापट्टी स्थित कोरंटाईन कैंप में दो व्यक्तियों के कोरोना संक्रमित होने की सूचना के बाद लोकमान्य उच्च विद्यालय राजापट्टी के पूरब में राजापट्टी रेलवे स्टेशन, पश्चिम में हाई स्कूल का मैदान, उत्तर में आइसक्रीम फैक्ट्री और दक्षिण में डुमरसन बाजार को कंटोनमेंट जोन घोषित होने के बाद उस 300 मीटर की एरिया को पूरी तरह से सील कर दिया गया। कॉटेन्मेंट जोन में सभी निजी व सार्वजनिक प्रतिष्ठान एवं मार्गों को अगले आदेश तक बंद करने का निर्देश जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा दिया गया है।सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो बाहर जाने की इजाजत दी जाएगी और न ही किसी व्यक्ति को बाहर से अंदर आने की इजाजत दी जाएगी।यदि किसी व्यक्ति द्वारा कंटेन्मेंट जोन से बाहर पलायन किया जाता है अथवा बाहर से अंदर प्रवेश किया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जायेगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा