राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के गंडार पुल के समीप वाहन चेकिंग के दौरान सोमवार की रात्रि तरैया पुलिस ने आधा दर्जन जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी दोनो युवकों को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार दोनों आरोपी बनियापुर थाना के बरुइँ गांव निवासी गणेश मांझी का पुत्र मुन्ना मांझी एवं बसंत सिंह का पुत्र गब्बर सिंह उर्फ नितेश कुमार सिंह बताया जाता है। वाहन चेकिंग कर रहे पुलिस पदाधिकारी अगस्त कुमार सिंह ने बताया कि उक्त स्थल पर वे वाहन जांच कर रहे थे। तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आए। उसमें से एक पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया। जब दोनों युवकों की तलाशी ली गई तो नीतीश कुमार सिंह के पॉकेट से एक पॉलिथीन में रखा छह जिंदा कारतूस बरामद किया गया। आरोपी दोनों युवक कारतूस का कोई कागजात नहीं दिखा पाए। ना ही कोई संतोषजनक जवाब ही दे पाए। तत्पश्चात उन्हें बाइक के साथ थाना लाया गया। थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का बाइक जप्त कर लिया गया है और सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम