राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। नगर पंचायत एकमा बाजार के भरहोपुर गांव के वार्ड 14 में बारिश के जलभराव हो जाने से लोगों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है। बताया जाता है कि गांव के कुछ लोगों के द्वारा नाले को मिट्टी से भर दिये जाने के कारण वार्ड के सड़क और मुहल्ले में पानी का जमाव हो गया है। गांव के जनार्दन दूबे, धनन्जय पांडेय, अजित कुमार दूबे, संगीत कुमार दूबे समेत कई लोगों ने लिखित आवेदन पत्र देकर नगर पंचायत एकमा बाजार के कार्यपालक पदाधिकारी से मुहल्ले से पानी की निकासी की व्यवस्था किए जाने की मांग की है। पानी की निकासी के लिए नाले की सफाई कराने गये कार्यपालक पदाधिकारी, कर्मचारी और जेसीबी को गांव ही कुछ लोगों ने लौटा दिया। गांव के दो पक्षों के आपसी विवाद में पानी की निकासी का कार्य नहीं कराया गया। इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि भूमि विवाद के कारण पानी की निकासी कार्य रोक दिया गया है। भूमि की मापी कराने के बाद पानी की निकासी के लिए नाले की सफाई कराया जायेगा। उधर वार्ड 14 के निवासियों ने विधायक श्रीकांत यादव को भी समस्या से अवगत कराया है। विधायक ने भी समस्या का शीघ्र समाधान कराने हेतु ईओ को निर्देश दिया है।


More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ