राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। नगर पंचायत एकमा बाजार के भरहोपुर गांव के वार्ड 14 में बारिश के जलभराव हो जाने से लोगों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है। बताया जाता है कि गांव के कुछ लोगों के द्वारा नाले को मिट्टी से भर दिये जाने के कारण वार्ड के सड़क और मुहल्ले में पानी का जमाव हो गया है। गांव के जनार्दन दूबे, धनन्जय पांडेय, अजित कुमार दूबे, संगीत कुमार दूबे समेत कई लोगों ने लिखित आवेदन पत्र देकर नगर पंचायत एकमा बाजार के कार्यपालक पदाधिकारी से मुहल्ले से पानी की निकासी की व्यवस्था किए जाने की मांग की है। पानी की निकासी के लिए नाले की सफाई कराने गये कार्यपालक पदाधिकारी, कर्मचारी और जेसीबी को गांव ही कुछ लोगों ने लौटा दिया। गांव के दो पक्षों के आपसी विवाद में पानी की निकासी का कार्य नहीं कराया गया। इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि भूमि विवाद के कारण पानी की निकासी कार्य रोक दिया गया है। भूमि की मापी कराने के बाद पानी की निकासी के लिए नाले की सफाई कराया जायेगा। उधर वार्ड 14 के निवासियों ने विधायक श्रीकांत यादव को भी समस्या से अवगत कराया है। विधायक ने भी समस्या का शीघ्र समाधान कराने हेतु ईओ को निर्देश दिया है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव