राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (वीरेश सिंह)। मांझी प्रखंड के घोरहट पंचायत के गैरपुर गांव के समीप जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता एवं ठेकेदार की मिली भगत से सरयू नदी में तेज़ रफ़्तार से हो रही कटाव को लेकर जेसीबी से बांध से मिट्टी काटकर बांध बांधे जाने पर ग्रामीणों में काफ़ी आक्रोश व्याप्त है। साथ ही सारण जिला युवा जदयू उपाध्यक्ष निरंजन सिंह ने संवाददाताओं को एक भेंट वार्ता में जानकारी दिया कि प्रशासन द्वारा मिट्टी कटाई पर रोक नहीं लगाई गई, तो किसी भी बाढ़ का पानी फेंकने लगेगा। कई गांव बाढ़ के चपेट में आ सकते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अन्य जगहों से मिट्टी काटकर बोरी में रखकर बांध को बांधा जाएं। इस मौके पर संजय सिंह, चंदन सिंह, मनोज सिंह आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव