राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (अमित कुमार)। नगर पंचायत एकमा बाजार के एकमा स्टेशन रोड व तिराहा, ब्लॉक रोड, नया बाजार, परसागढ़ मोड़, हंसराजपुर रोड, मांझी रोड, दुर्गा स्थान, पुरानी बाजार, महावीर स्थान, मीठा बाजार सहित चौक-चौराहों पर दुकानदारों व ठेला वालों की ओर से आए दिन किए जा रहे सड़कों पर अतिक्रमण व वाहन चालकों द्वारा अवैध पार्किंग ने आम लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। मुख्य बाजार, स्टेशन रोड तिराहे, दुर्गा स्थान के आसपास में हर समय लोगों को सड़क जाम की स्थिति से दो-चार होना पड़ता है। जबकि एम्बुलेंस व बैंकों के कैश वाहनों को भी जाम की स्थिति में इन सड़कों पर निकलने में मशक्कत करनी पड़ती है। एकमा स्टेशन के पश्चिमी रेलवे गुमटी से होकर ब्लॉक रोड तिराहे होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्रखंड सह अंचल कार्यालय में जाने वाले लोगों व वाहनों सहित एम्बुलेंस वाहन के पहुंचने का यही मुख्य सड़क है। अतिक्रमण व सड़क जाम से इमरजेंसी मरीजों को भी यहां काफी देर फंसे रहना पड़ता है। अनलॉक होते ही बाजार में पूर्ववत स्थिति शुरू हो गई है। बावजूद इसके संबंधित विभागीय अधिकारियों की ओर से इस समस्या के सामाधान हेतु कोई विशेष अभियान नहीं चलाया जा रहा है।
नगर पंचायत के मुख्य बाजार में लोगों को किसी न किसी रूप में अतिक्रमण का सामना करना ही पड़ता है। स्टेशन रोड से ब्लॉक रोड की तरफ मुड़ने वाली सड़क के किनारे तिराहे के आसपास दुकानदारों द्वारा किए जाने वाले अतिक्रमण से सड़क सिकुड़ती जा रही है। सड़क से गुजरने वाले राहगीरों के साथ ही वाहन चालक भी परेशान हैं। मुख्य बाजार में हालात बदतर हो चुके हैं। यहां पर ठेले व फुटपाथ पर दुकान संचालकों व दुकानदारों को आधे से अधिक सामान को रोड पर ही सजाए हुए देखा जा सकता है। नगर पार्षद जितेंद्र का कहना है कि एकमा बाजार में अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या अब आम हो गई है। महावीर स्थान व मीठा बाजार में अतिक्रमण के चलते लगने वाला जाम लोगों के लिए परेशानी का सबब बनने लगा है। इससे लोग घंटों जाम में फंसे रहते है। उन्होंने नगर पंचायत के ईओ, बीडीओ व एकमा सीओ से एकमा बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाए जाने की मांग की है।
राजद नेता रघुवीर यादव का कहना है कि नगर पंचायत बाजार में वाहन पार्किग की व्यवस्था नहीं होना और समय-समय पर अतिक्रमण हटाने का अभियान नहीं चलाए जाना भी इस परेशानी का सबसे बड़ा कारण है। उन्होंने कहा कि पार्किंग नहीं होने से बाजार में आने वाले ग्राहक वाहनों को सड़क पर खड़ा कर दुकानों पर चले जाते हैं। वाहनों के सड़क पर खड़ा होने के कारण अन्य वाहनों को निकलने में दिक्कत हुआ करती है। जिस कारण जाम की स्थिति बन जाती है। भाजपा एकमा नगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह पप्पू व युवा नेता विभूति नारायण तिवारी का कहना है कि नगर पंचायत बाजार में अतिक्रमण के कारण लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। यदि नगर पंचायत व अंचल प्रशासन सख्ती के साथ अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करें, तो अतिक्रमण की समस्या दूर हो सकती है।
क्या कहते हैं जिममेदार:
इस संबंध में अंचलाधिकारी कुमारी सुषमा ने बताया कि एकमा नगर पंचायत बाजार के अतिक्रमण हटवाने की जिम्मेदारी अब नपं के ईओ के पास चली गई है। इससे संबंधित आवेदन अब उन्हीं के पास जमा होंगे। वहीं नपं के ईओ सुनील कुमार के मोबाइल नंबर पर संपर्क स्थापित करने के प्रयास के बावजूद बात नहीं हो सकी। उधर नपं के चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार सिंह ने कहा है कि बाजार में अतिक्रमण वाले स्थानों को चिन्हित कर अभियान चलाकर शीघ्र ही इस समस्या का सामाधान कराया जाएगा। एकमा थाना पुलिस का कहना है कि नगर पंचायत बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान में संबंधित विभाग को ही कार्रवाई कर करने होते हैं। यदि अतिक्रमण हटाओ अभियान के लिए पुलिस सुरक्षा मांगी जाती है, तो अतिक्रमण हटाओ दस्ते को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।
एकमा बाजार में यहां रहती है अतिक्रमण व जाम की समस्या :
- स्टेशन रोड
- रेलवे स्टेशन तिराहा
- पुरानी बाजार
- दुर्गा स्थान
- महावीर स्थान
- स्टेट बैंक तिराहा
- हंसराजपुर रोड
- मांझी रोड
- परसागढ़ मोड़
- ब्लॉक रोड
- मीठा बाजार
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव