मशरक के हरपुरजान में मिला एक कोरोना पॉजिटिव, गांव समेत मशरक में मचा हड़कंप
पंकज कुमार सिंह की रिपोर्ट
मशरक(सारण)। प्रखंड क्षेत्र के चांद कुदरिया पंचायत के हरपुरजान गांव में एक प्रवासी व्यक्ति में जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर हरपुरजान इलाके में हड़कंप मच गया। पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है कि अब क्या होगा। पहले ही दो प्रवासी पाॅजिटिव पाये गये है और अब एक पैंतीस वर्षीय व्यक्ति शनिवार को पाॅजिटिव पाया गया। लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि कोरोना पाॅजिटिव मरीज से कौन कौन सम्पर्क में हैं।मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार पॉजिटिव व्यक्ति करीबन दस दिन पहले अपने गांव आने के लिए पंजाब से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से छपरा पहुंचा, वहां से बस से मशरक प्रखंड कार्यालय में खुलें प्रवासी सहायता सेन्टर पर पहुंच अपना रजिस्ट्रेशन कराया फिर वहां बताया गया कि आप ग्रीन जोन से आये है तो आपकों घर पर ही होम क्वारेटाइन रहना है फिर वह पैदल ही अपने गांव हरपुरजान यादव टोला आया और घर पर ही बाहर दलान में रहने लगा।फिर पीएचसी मशरक से फोन पर जांच कराने के लिए बुलाया गया जिसमें उसे बताया गया कि जिले से जांच टीम आने वाली है। जिससे वह पीएचसी पर जांच कराने पहुंचा जहां करीबन एक सौ की संख्या में प्रवासी जांच कराने पहुंचे थे। जांच टीम के समय से नही आने पर थक हारकर कुछ प्रवासी वापस चलें गये। घंटों इंतजार के बाद शाम के वक्त जिले से आयी जाच टीम ने जांच शुरू किया। बाद में प्रवासी लोगों की संख्या कम होने पर पीएचसी प्रशासन ने थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा की मदद से आस पास के स्वस्थ किराना,फल और सब्जी दुकानदारों समेत दर्जन भर पुलिस पदाधिकारी के साथ प्रखंड कार्यालय के अधिकारियों ने भी जांच करायी। जांच के दौरान सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ती रहीं। साथ ही एक ही कुर्सी पर बारी बारी से बैठाकर जांच सैम्पल लिया गया। जिसमें प्रवासी व्यक्ति का भी सैंपल लिया गया जिसकी जांच रिपोर्ट शनिवार को पाॅजिटिव आयी। पीएचसी प्रशासन द्वारा पाॅजिटिव मरीज को फोन पर सम्पर्क कर उसे जानकारी दे दी गई।वही जिले से आयी एम्बुलेंस से उसे छपरा सदर आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया। वही कोरोना पाॅजिटिव मरीज के मिलने से गांव समेत मशरक में हड़कंप मच गया है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन