सारण : एकमा में थाली, ताली, कटोरा बजाकर राजद कार्यकर्ताओं ने केन्द्र व प्रदेश सरकार की नीतियों का किया विरोध
- 11 बजे से 11 मिनट तक थाली-ताली बजाकर गरीबों के अधिकार की लड़ाई हेतु संघर्षरत रहने का किया एलान
एकमा/छपरा (सारण) : रविवार को राजद हाई कमान के निर्देशानुसार एकमा विधानसभा क्षेत्र के राजद नेता श्रीकांत यादव के राजापुर गांव स्थित आवास परिसर में प्रतिनिधि सुभाष प्रसाद यादव के नेतृत्व में 11 बजे से 11 मिनट तक राजद कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए थाली-ताली व कटोरा बजाकर गरीबों के अधिकार की लड़ाई हेतु संघर्षरत रहने का एलान किया। इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने थाली, ताली व कटोरा बजाकर भाजपा नेता अमित शाह की वर्चुअल रैली सहित केन्द्र व बिहार की नीतीश सरकार की नीतियों का विरोध जताया गया। इस अवसर पर राजद नेता श्रीकांत यादव के प्रतिनिधि सुभाष प्रसाद यादव ने बिहार सरकार के द्वारा कोरोना महामारी से बचाव हेतु घर लौटे प्रवासियों के ऊपर अनर्गल व अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया। उन्होंने अपने संबोधन में राजद बिहार लौटे प्रवासियों के सम्मान हेतु हर संभव सहयोग हेतु कृतसंकल्पित है। इस आयोजन में राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव, नगर पार्षद जितेंद्र सिंह, वकील यादव, सुचित यादव, सरपंच दीपक प्रसाद, संतोष सिंह, मोहम्मद साबिर, रितेश पटेल, रवि कुमार महतो, उमाकांत यादव, अमित चौधरी, रत्नेश सिंह, राकेश यादव, जितेंद्र यादव, मनेजर सिंह, विकास प्रसाद, पिंटू सिंह, स्वामी नाथ यादव, अन्नू बाबा, अनिल यादव आदि शामिल हुए।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन