शीतलपुर में जल मीनार के निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप, डीएम व बीडीओ से की शिकायत
मांझी (सारण)। प्रखंड के शीतलपुर पंचायत की मुखिया पुष्पा देवी के प्रतिनिधि व 11 नंबर के वार्ड के सदस्य ब्रजेश प्रसाद की मिलीभगत से “हर घर नल का जल” योजना के क्रियान्वयन में बड़े पैमाने पर घटिया किस्म के निर्माण सामग्री का उपयोग किए जाने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई है। जल मीनार के निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर कड़ी नाराजगी जताई है। इस संबंध में लगभग चार दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिला समाहार्ता को अलग-अलग आवेदन भेज कर इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की गई है। इस बीच रविवार को ठेकेदार व ग्रामीणों के बीच नोंक-झोंक भी हुई।
ग्रामीणों ने बताया कि जिला समाहर्त्ता के भी आदेश को प्रखंड के पदाधिकारी कागज़ में लिपापोती कर चले जाते हैं।
इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष संजय यादव, राम बाबू सिंह, उमाशंकर सिंह, विनय कुमार सिंह आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे। उधर मुखिया पुष्पा देवी के प्रतिनिधि शम्भूनाथ कुशवाहा ने दूरभाष पर बताया कि ग्रामीणों द्वारा निर्माण कार्य को अवरुद्ध किया जा रहा है। साथ ही वार्ड सदस्य सह मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि जो भी घटिया किस्म का ईंट निर्माण कार्य कराने के लिए आया हुआ है, उसे लौटा दिया जायेगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी