केंद्रीय गृह मंत्री के वर्चुअल जनसंवाद रैली को देख भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह
पंकज कुमार सिंह की रिपोर्ट
मशरक (सारण)। प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को आयोजित हुई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के वर्चुअल जनसंवाद रैली को जगह-जगह पोरजेक्टर,टीवी, रेडियो,स्मार्ट फोन के माध्यम से देखा और सुना गया। पचखंडा गांव में पूर्व भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रविरंजन सिंह उर्फ मंटू के पैतृक आवास पर वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व मंत्री महाचन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में भाजपा नेता उपेंद्र सिंह, अजित सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रविरंजन सिंह उर्फ मंटू,बीरबल प्रसाद की मौजूदगी में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ प्रोजेक्टर्स के माध्यम से जन संवाद रैली को देखा गया। इस दौरान पूर्व मंत्री महाचन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री भाई नरेंद्र मोदी की सरकार ने कोरोना काल में जो निर्णय लिया वो काबिले-तारीफ है। वही गरीब लोगों को राशन से लेकर मदद के रूप में नगद खाते में भेजने का भी काम किया है साथ ही प्रवासी लोगों को सुरक्षित बिहार उनके गांव लाया गया और वहां क्वारेटाइन सेन्टर खोलकर रखा गया जहां खाना,रहना और मेडिकल जांच सरकार के तरफ से फ्री थी। वही मशरक बाजार अवस्थित प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सीता राम पांडेय के आवास पर विधानपार्षद ई सच्चिदानंद राय के प्रतिनिधि कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय की अगुवाई में प्रभुनारायण ओझा,भूषण सिंह,मैनेजर मिश्रा, नंद किशोर पांडेय,राज किशोर चौधुरी की मौजूदगी में एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौजूदगी में जन संवाद रैली सुना गया।गृहमंत्री की वर्चुअल रैली को देखने के लिए गांव के लोगों ने अपने स्तर से स्मार्ट टीवी,प्रोजेक्टर एवं अन्य साधनों की व्यवस्था कर लाइव रैली को देखा।वही पार्टी के तरफ से शक्ति केंद्र पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जहां लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिए।लाइव रैली में गृह मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरा होने पर लोगों से संवाद स्थापित कर पार्टी की उपलब्धियों समेत सरकार की उपलब्धियों की जानकारी लोगों तक पहुंचाई। मौके पर भाजपा नेता अजीत सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रविरंजन सिंह उर्फ मंटू,बीरबल प्रसाद,मनोज पांडेय, कृष्णा तिवारी, शत्रुध्न सिंह,संजय तिवारी, धर्मेंद्र जी मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा