संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। थानाक्षेत्र के तख्त भिट्ठी में विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक गाय की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। गनीमत रही कि घटना के बाद जल्द ही विद्युत विच्छेद हो गया।अन्यथा कई लोग विद्युत की चपेट में आ सकते थे।बताया जाता है कि गांव के ही जवाहर लाल सिंह अपने घर के नजदीक गाय को बांधा था। बगल में ही विद्युत पोल लगाया गया है। जिसमें धारा प्रवाहित हो रही है। इसकी जानकारी किसी को नहीं थी। गाय के पोल के निकट पहुंचते ही धारा प्रवाहित हो गई। गाय के चिल्लाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच विद्युत विच्छेद काराया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पोल में धारा प्रवाहित होने की सूचना बिजली विभाग को दिया गया है। घटना के बाद लोग काफी डरे हुए हैं। इधर, पशुपालक ने बताया है कि गाय की कीमत लगभग पच्चास हजार रुपये है। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण पशुपालक को नुकसान उठाना पड़ रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा