कोरोना कहर : छपरा भगवान बाजार में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, सारण में 106 हुई कोरोना मरीजों की संख्या
छपरा (सारण)। जिले में कोरोना पॉजिटिव अब विकराल रूप लेते जा रहा है। अनलॉक 01 में मिली छुट के बीच कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलशिला लगातार जारी है। ऐसे में जिले में शहर से लेकर गांव तक लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है। अबतक मिले अपडेट में सारण में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 106 पहुंच चुकी है। शहर का चौथा कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज भगवान बाजार मोहल्ले से मिला है। इससे पूर्व छपरा शहर के अस्पताल चौक मोहल्ला, मासूमगंज मोहल्ला एवं दहियावां टोला मोहल्ला से एक-एक मरीज मिले थे। अन्य दो मरीज सोनपुर जिले से बताए गए हैं। इस बात की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर माधवेश्वर झा ने बताया कि बीते दिन सारण जिले के विभिन्न प्रखंडों से 14 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसमें एक मरीज शहर के भगवान बाजार का रहनेवाला है। विदित हो कि अब तक जिले में 37 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके हैं। वहीं एक मरीज की मौत हो चुकी है। जबकि, 68 मरीजों का उपचार चल रहा है। बता दें कि सारण में कोरोना चेन भले हीं नहीं बन पाया है। लेकिन प्रवासियों के लौटने के कारण एक बार फिर सारण में मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि होने लगी है। नये रिपोर्ट के बाद अब छपरा भी हॉट जोन में शामिल हो गया है। शहर में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासनिक महकमों में हड़कंप मच गया है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन