नित्यानंद। राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। प्रखण्ड क्षेत्र के बारबे गांव के निचले हिस्से में गंडक नदी व वर्षा के पानी से आधा दर्जन दलित बस्ती के घरों मे पानी घुस गई जिससे वहां के आधा दर्जन लोग सपरिवार रोड किनारे शरण ले रखी है प्राप्त जानकारी के मुताबिक रोड पर शरण लेने वालों में रामजी राम,वकील राम,बबलू राम,उपेन्द्र राम सहित अन्य लोग है जिनके घर मे कमर से ज्यादा पानी घुसी हुई है जिससे ये सब लोग प्लास्टिक आदि से घेर कर रोड किनारे रह रहे है अब तक सरकारी स्तर पर कोई सहयोग नही मिला है अपने खर्च से वहां खाना पीना से लेकर हर कार्य कर रहे है वही इनलोगो के पास मवेशी भी जिसकी चारा पानी की काफी किल्लत है।



More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम