प्रो. संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। बुधवार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर में अतिथि सहायक अध्यापकों द्वारा अपने रिन्यूअल को मामले को लेकर कुलपति से आग्रह किया गया। जिसमें कुलपति द्वारा यह कहा गया कि आप को साक्षात्कार देने होंगे तभी जाकर आप सभी का रिन्यूअल होगा। विदित है कि राज्य सरकार और माननीय राज्यपाल महोदय के कार्यालय द्वारा जो पत्र है उसमें कहीं भी रिनुअल की बात नहीं की गई है। कुलपति अपने तानाशाही रवैए के साथ पूरे जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अतिथि सहायक अध्यापकों को आर्थिक शोषण करने के लिए प्रतिबद्ध लग रहे हैं। इसी दिशा में उनके पदाधिकारियों द्वारा यह बार-बार थोपने की कोशिश की जा रही है कि आप लोगो का साक्षात्कार लेने के बाद ही आपके रिनुअल किये जायेंगे।
गौरतलब है कि बिहार के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय पटना, विश्वविद्यालय द्वारा अपने सभी अतिथि सहायक अध्यापकों को बिना सत्कार किए हुए उन्हें जून महीने से 11 महीने का रिनुअल दे दिया गया है। एक ही राज में अलग नियम कैसे हो सकते हैं। सहायक शिक्षकों ने कुलपति पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुलपति यह चाहते हैं कि अतिथि सहायक प्राध्यापकों से पैसा की वसूली हो और साक्षात्कार करा कर ही कुछ अतिथि सहायक प्राध्यापकों को बाहर निकाला जाए। इस प्रकार के घटनाओं का विरोध जय प्रकाश विश्वविद्यालय में किया जा रहा है और जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक बुधवार को उपस्थित होकर इस साक्षात्कार की घटना का विरोध कर किए। इसमें मुख्य तौर पर डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, डॉ हरीमोहन कुमार, डॉ मनोज कुमार पांडेय, डॉ मनीष कुमार, डॉ रिजवान अहमद, डॉक्टर विभूति दत्त सिंह, डॉक्टर इंद्रकांत बबलू, डॉ राजेश कुमार, डॉ देवराम, डॉक्टर विकास कुमार सिंह, डॉ अमित यादव, डॉक्टर नीतू कुमारी ,अनिता कुमारी, नाजिया परवीन, डॉ अनिल कुमार, डॉ जितेंद्र कुमार राम ,डॉ कुमार सिंह, डॉ अनवर अली, डॉ कमलेश कुमार सिंह, डॉक्टर डॉ विनोद केसरी आदि उपस्थित थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव