पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक छपरा थावे रेलखंड पर बुधवार को मशरक रेलवे स्टेशन के दक्षिणी आउटर ढाला के पास शौच करने गये एक युवक की पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से कटकर मौत हो गई। मृत युवक की पहचान मसरक थाना क्षेत्र के पूरब टोला गांव निवासी विश्वनाथ सिंह का एकलौता 24 वर्षीय पुत्र गोविंद कुमार सिंह उर्फ जीके सिंह के रूप में हुई। युवक के पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने के मामले में चर्चाओं का बाजार गर्म है। कोई इसे आत्महत्या या तो कोई कान में हेडफोन लगाए जाने पर पैसेंजर ट्रेन की आवाज कानों तक नही पहुंचने की चर्चा कर रहा हैं।वही मामले में गांव वालों ने बताया कि सुबह में दक्षिणी रेलवे ढाला के पास एक दुकान के पास मोटरसाइकिल खड़ी कर शौच के लिए रेलवे लाइन के बगल में गया हुआ था।तभी छपरा कचहरी 05122 पैसेंजर जो थावे जंक्शन तक जाती है वह नियत समय से मसरक की तरफ आ रही थी कि स्टेशन पहुंचने से पहले रेलवे ढाला आउटर के पास युवक की चपेट में आने से यह हादसा हो गया।मृतक अविवाहित एक भाई और दो बहन हैं।वही मृत युवक के पिता कुछ दिनों पहले ही रोजगार के लिए महाराष्ट्र गये है। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और मामले में कागजी कार्रवाई करते हुए शव को परिजनों को सौंप दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा