पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के दुरगौली पंचायत के बीडीसी व चाँदबरवा गांव निवासी शशिभूषण सिंह के पिता स्व जमादार सिंह के श्राद्ध कर्म में नेताओं का जमावड़ा लग गया। मौके पर सिवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा, बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह,लोक गायिका और जिला पार्षद पुष्पा सिंह,प्रखंड प्रमुख जितेन्द्र राय अपने समर्थकों के साथ पहुँच स्वर्गीय जमादार सिंह के श्रद्धांजलि सभा मे सम्मिलित होकर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया। उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से भी प्राथना की। स्व जमादार सिंह बंगाल पुलिस से रिटायर्ड थें और समाज में अच्छे कार्य करने को सदा तत्पर रहते थे।मौके पर राकेश सिंह, कवलपुरा मुखिया प्रत्याशी दिनेश कुमार सिंह,डुमरसन पंचायत के पूर्व मुखिया बच्चा लाल साह,बीडीसी सदस्य संजय सिंह,कवलपुरा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी दिनेश सिंह, पूर्व मुखिया छोटा संजय, कुंदन सिंह समेत गणमान्य लोगों ने अपनी सहभागिता दी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा