राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के तरैया नहर के समीप स्थित अपने घर का विद्युत कनेक्शन को ठीक कर रहें एक युवक विद्युत स्पर्शधात से अचेत हो गया। अचेता अवस्था में ग्रामीणों ने उसे रेफरल अस्पताल तरैया में इलाज के लिए भर्ती कराया। युवक तरैया निवासी देवनाथ साह का पुत्र अक्षय कुमार बताया जाता है। जानकारी के अनुसार युवक बुधवार की दोपहर में एक बिजली मिस्त्री के साथ अपने घर का बिजली सप्लाई ठीक कर रहा था और इसी बीच वह घर के पीछे खेत में लगें पानी के ऊपर से गए बिजली तार को ठीक करने लगा और इसी दौरान धारा प्रवाहित कटे हुए तार उसके सम्पर्क में आ गया। धारा प्रवाहित तार के सम्पर्क में आते ही वह अचेत होकर गिर पड़ा। उसे अचेत होता देख एक महिला ने हल्ला किया। तब स्थानीय युवकों ने विद्युत सप्लाई बंद कर उसे आनन फानन में रेफरल अस्पताल तरैया में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों के देख रेख में उसका उपचार चल रहा हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनाथ प्रसाद ने बताया कि समय रहते ग्रामीणों ने उसे अचेता अवस्था में अस्पताल में पहुंचा दिया। युवक अब ख़तरे से बाहर है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा