राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखंड के नगरा ओपी क्षेत्र के प्रधानमंत्री भारी वाहन चालक प्रशिक्षण केंद्र के मुख्य गेट के पास मुख्य सड़क पर लगभग एक सप्ताह से जामुन का विशालकाय पेड़ बारिश में गिर गया जिसके चलते प्रतिदिन उक्त पेड़ से कई वाहन टकराकर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। सूत्रों की माने तो उक्त विशालकाय पेड़ से लगभग एक दर्जन गाड़ियों से ज्यादा वाहन दुर्घटना का शिकार हो चुकी है जिस घटना में अब तक कई महिलाएं व पुरुषों के साथ बच्चें भी हो चुके हैं। वही प्रशासन की उदासीन रवैया पर आसपास के ग्रामीण क्षुब्ध हैं उनका कहना है कि प्रशासन इतने दिन बीत जाने के बाद भी उक्त पेड़ को हटवा पाने में नाकाम रही है। जिसके कारण रोजाना संध्या के समय में ही खैरा-सत्तर घाट जैसे व्यस्ततम मार्ग पर वाहन टकरा कर दुघर्टना के शिकार हो रहे हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा