दनियावाँ। कोविड-19 राहत कार्य के तहत रामकृष्ण मिशन आश्रम पटना के सौजन्य से समाजसेवी व शिक्षक राजीव कुमार रंजन, शिक्षक महेश कुमार एवं शिक्षक सत्येन्द्र कुमार के प्रयास से प्रखंड दनियावाँ के सिंगरियावाँ पंचायत अन्तर्गत तिरमुहानी मुसहरी, चौरासी मुसहरी एवं फतुहाँ प्रखण्ड के गौरीपुन्दह गांव में महादलित परिवार के मुसहर समाज में लगभग 300 गरीब-असहाय जरूरतमंद महिलाओं के बीच आश्रम के स्वामी ब्रह्मयोगानंद एवं संदीप महाराज के कर- कमलों द्वारा साड़ी बितरण किया गया। स्वामी ब्रह्मयोगानंद ने बताया कि रामकृष्ण मिशन की स्थापना स्वामी विवेकानंद ने 1मई 1897 में की थी।उनका उद्देश्य ऐसे साधुओं और संन्यासियों को संगठित करना था जो रामकृष्ण परमहंस की शिक्षाओं में गहरी आस्था रखे,उनके उपदेशों को जन-जन तक पहुँचा सके और दु:खी एवं पीड़ित मानव जाति की नि:स्वार्थ सेवा कर सके। इस सुअवसर पर ग्राम पंचायत सिंगरियावाँ के भावी मुखिया प्रत्याशी रुबी कुमारी ने रामकृष्ण मिशन आश्रम पटना के प्रति आभार प्रकट करते हुए कही कि हमें स्वामी विवेकानंद के आदर्शों एवं उपदेशों का पालन करना चाहिए।इससे समाज में शांति,सौहार्द एवं सहयोग रुपी वातावरण का निर्माण होता है। इस मौके पर हेमन्त मिश्रा, प्रभात तिवारी, दीनानाथ राय,राजीव कुमार, मनोज राय,धनंजय कुमार,चंदन कुमार, सुबोध कुमार सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।


More Stories
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
वरिष्ठ रंगकर्मी कुमार आजाद का निधन, शोक की लहर
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं