मनेर। बुधवार को मनेर प्रखंड मुख्यालय के परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी चन्दन प्रसाद की अध्यक्षता में कोरोना टीकाकरण के सफल संचालन हेतु टास्क फोर्स का गठन करते हुए बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि दिनांक 25 -6-2021 को मनेर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 20 कोरोना टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कुल 4000 लोगों को वेक्सीन देने लक्ष्य का रखा गया है। इसके लिए सभी कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश तथा प्रशिक्षण देते हुए माइक्रो प्लान बना कर सभी को अवगत करा दिया गया है। साथ ही नगर पंचायत मनेर में भी बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें 19 वार्डों के लिए समिति गठन किया गया है। जिससे अधिक से अधिक लोगों को कोविड संक्रमण से बचाव हेतु वेक्सीन दिया जा सके।


More Stories
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
वरिष्ठ रंगकर्मी कुमार आजाद का निधन, शोक की लहर
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं