- सैकड़ों साधु संतों को राजद नेता जितेंद्र सिंह ने अंग वस्त्र दे लिया आशीर्वाद
संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी के प्रसिद्ध राम घाट स्थित हनुमान वाटिका मन्दिर परिसर में नौ दिनों से जारी श्री शिव शक्ति प्राण प्रतिष्ठा सह पंच कुंडीय श्री रुद्र महायज्ञ गुरुवार को विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न हो गया। यज्ञ के समापन के अवसर पर श्रद्धालु भक्तों खासकर साधु संतों की भारी भीड़ उमड़ी। भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने तथा विभिन्न प्रान्तों से पधारे मूर्धन्य साधु संतों का आशीर्वाद पाने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान मांझी चट्टी से रामघाट तक मेला सा दृश्य उपस्थित हो रहा था।
यज्ञ के समापन के मौके पर पधारे सैकड़ों साधु संतों को राजद नेता जितेंद्र सिंह ने अंग वस्त्र आदि से सम्मानित किया तथा आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोगों की मौजूदगी में श्री सिंह ने पीपल का पेड़ लगाकर लोगों को बृक्षारोपण हेतु प्रेरित किया। मौके पर यज्ञ के संयोजक संत रामप्रिय दास सारण जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह बीपीपा नेता सत्येन्द्र सिंह छपरवी रंजन शर्मा जदयू नेता निरन्जन सिंह समाजसेवी कृष्णा सिंह पहलवान शिक्षक व कवि विजेंद्र तिवारी अमरनाथ तिवारी तथा टी एन सिंह आदि अनेक लोग मौजूद थे। इससे पूर्व संत रामप्रिय दास ने यज्ञ में पधारे साधु संतों को पूरे सम्मान के साथ विदा किया। नौ दिनों तक मांझी का रामघाट पर अयोध्या सा नजारा देखने को मिला।
उधर राम घाट के समीप बहोरन सिंह के टोला स्थित रामजानकी मन्दिर परिसर में प्राण प्रतिष्ठा सह 24 घण्टे का सस्वर रामायण पाठ सम्पन्न हुआ। गुरुवार को विद्वान ब्राम्हणोँ द्वारा वैदिक रीति से भगवार शंकर तथा राम लक्ष्मण जानकी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न कराई गई।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी