पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाने वाले बिहार के सिघम व सारण क्षेत्र के डीआईजी मनु महाराज ने गुरुवार की शाम में मशरक थाने का औचक निरीक्षण किया।उन्होंने मशरक थाने का घूम घूम कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष कक्ष,ओडी टेबल,कैदी हाजत का जायजा लिया।ओडी ड्यूटी पर कार्यरत पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद को ड्यूटी पर मुस्तैद देख 1000 रूपये का रिवार्ड से पुरस्कृत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मशरक थाना अध्यक्ष की ओर से अच्छा काम किया गया है और थाने की साफ-सफाई काफी अच्छी है सारे पदाधिकारी काफी ऊर्जावान हैं।वही उन्होंने निरीक्षण के दौरान आते ही थानाध्यक्ष समेत आधा दर्जन लोगों को बिना मास्क पहने देख मास्क दिया।वही थानाध्यक्ष राजेश कुमार को बिना वर्दी पहने देख वर्दी पहनकर आने की हिदायत दी। उन्होंने बताया कि अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखने के लिए सभी थानों का निरीक्षण किया जा रहा है।उन्होंने क्षेत्र के सभी पदाधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि सभी अपने काम को पूरी तत्परता के साथ करें। शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इस पर सभी पुलिस अधिकारियों को विशेष नजर रखना होगा। मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह मौजूद रहे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव