पंकज कुमार सिंह । राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में बुधवार की देर रात में शादी समारोह में आर्केस्ट्रा में गाने की फरमाइश के दौरान विवाद में जमकर मारपीट हो गई जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया वही आधा दर्जन लोग मामूली रूप से घायल हुए। मारपीट के दौरान दो बोलेरो का शीशा फोड़ और दर्जनों प्लास्टिक की कुर्सी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। वही मारपीट की घटना के बाद ग्रामीणों ने दुल्हे को बंधक बना लिया। मामला है कि बुधवार को चैनपुर गांव निवासी मुसाफिर महतो की पुत्री पुजा की शादी के लिए पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहा गांव के जगदीश महतो के पुत्र अनिल महतो की शादी थी उसी में बारात पानापुर के भोरहा से मशरक के चैनपुर गांव आयी थी। रात्रि में शादी समारोह में आर्केस्ट्रा में फरमाईसी गाना बजाने के लिए विवाद ने विकराल रूप धारण कर लिया और बराती पक्ष और गांव वालों में जमकर मारपीट हो गयी जिसमें आधा दर्जन बराती घायल हो गए वही दुल्हे का भाई सुनिल महंतों गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वही बारात में आई दो बोलेरो गाड़ी के शीशे फोड़ क्षतिग्रस्त कर दिया गया।वही मामले में बंगरा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रंजन कुमार सिंह, चन्द्रशेखर सिंह,उप मुखिया राजकुमार राय ने गांव में पहुंच मामले में पंचायती कराकर गुरूवार की सुबह शादी समारोह की रस्म अदायगी कर दुल्हा-दुल्हन की विदाई करायी। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस अधिकारी जयराम प्रसाद ने दल बल के साथ पहुंच मामले में जांच-पड़ताल किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा