संजय सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। छपरा शहर के श्यामचक निवासी रामेश्वर सिंह के बड़े पुत्र एवं तरैया विधायक बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक जनक सिंह के दमाद के बड़े भाई शहीद कैप्टन शशी भूषण सिंह का शहादत दिवस मनाया गया इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने उनकी वीरता को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि और उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पण किया गया।
24 जून 2006 को 55 राष्ट्रीय राइफल्स ग्रेनेडियर्स के द्वारा जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले के रतनीपुर क्षेत्र में एक कॉर्डन और सर्च अभियान चलाया गया था उसी में आईसी 62070एफ कैप्टन शशी भूषण सिंह जोकि सर्च पार्टी का हिस्सा थे सर्च अभियान के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में गोली लगने से घायल होने के बावजूद भी आतंकवादियों से विरता पूर्वक लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए और उनकी इस वीरता के लिए सरकार द्वारा उन्हें मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था।
शहादत दिवस के अवसर पर छपरा के श्यामचक में शहीद शशि भुषण पथ पर स्थित उनके आवास पर शहीद के पिता रामेश्वर सिंह माता मृदुला देवी छोटे भाई इंजीनियर रवि भूषण भावज इंजीनियर सोनी भतीजा कुमार शिवम एवं भतीजी श्रेयसी समेत सभी सगे संबंधियों ने अश्रुपूरित आंखों से श्रद्धांजलि दिया।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव