कोरोना अनलॉक 01 में खुला आमी का प्रसिद्ध अंबिका भवानी मंदिर, सोशल डिस्टेंशिंग में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना
बीपिन कुमार शर्मा।दरियापुर
दरियापुर(सारण)। कोरोेना लॉकडाउन में बंद मंदिर अब अनलॉक 01 में 78 दिनों के बाद श्रद्धालुओं के पूजा-अर्चना खुलना शुरू हो गया है। आस-पास कि सभी दुकाने भी खुलने लगी है। श्रद्धालु फिर से पूजा-अर्चना शुरू कर दिये है। सोमवार को प्रशासनिक निर्देश के बाद दिघवारा प्रखंड के आमी स्थित प्रसिद्ध अंबिका-भवानी मंदिर खुल गया। पहले की तरह मंदिर के आस-पास की सभी दुकाने भी खुल गई है। मंदिर खुलने के बाद सोमवार को सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। दूर-दराज से भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। मंदिर के पूजारी सह सेवा निवृत्त शिक्षक सूर्यनाथ तिवारी ने बताया की हमलोगो ने प्रातः काल हीं मंदिर मे पूजन व आरती का कार्य संपन्न कर आम भक्तों के लिए पट्ट खोल दिए और भक्त कतारबद्ध हो मैया का दर्शन करने लगे। सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराने के लिए मंदिर प्रवेश द्वार के सामने व सीढ़ियों पर गोल घेरा का संकेत बना दिया गया है। जिससे कोरोना वायरस यानी कोविड-19 के दुश्प्रभाव से भक्तो को बचाया जा सके। अंबिका मन्दिर न्यास समिति के सचिव कामेश्वर तिवारी ने बताया कि प्रशासनिक आदेशानुसार भक्तों को केवल दर्शन करने की छूट मिली है। प्रसाद चढाने, पूजा करने की अनुमति अभीं प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा की पूजारियों से चंदन भीं न लगवाये। इससे भी संक्रमण का खतरा है। दर्शनार्थियों को मास्क पहना अनिवार्य किया गया है। साथ ही प्रशासनिक आदेशानुसार छोटे बच्चे व 60 वर्ष के उपर के लोंगों को मन्दिर न जाने की अपील भी मन्दिर न्यास समिति ने की है। आम भक्तों से सोशल डिस्टेंसिग के पालन करते हुए दर्शन करने का अनुरोध किया गया है। तमाम आदेशों व अनुरोध के साथ भक्तों को स्वविवेक से काम लेना चाहिए। कोविड-19 का प्रकोप दिनों-दिन बढता जा रहा है। ऐसे मे भावना में आकर कोई कार्य न करें, अपने भक्तिभाव मे भीं उतावलापन न दिखाए। अम्बिका माॅ के दर्शन करते वक्त फिजिकाल डिस्टेंस यानी भौतिक दूरी अपनायें व मास्क अनिवार्य रूप से पहनें और यथा संभव सीढियों के रेलिंग, घंटा, दरवाजा आदि को स्पर्श करने से बचें।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन