कोरोना कहर: बिहार में मिले कोरोना के 105 नए मरीज, आंकड़ा बढ़कर 5175 पहुंचा
पटना। बिहार में कोरोना वायरस यानी कोविड-19 का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है। धीरे-धीरे अब कोराेना विकराल रूप लेते जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है। इस नए अपडेट के मुताबिक 105 नए मरीजों की पुष्टि की गई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5175 हो गई है। इस नए अपडेट के मुताबिक 105 नए मरीजों की पुष्टि की गई है। बिहार में कोरोना संक्रमण के जो 105 नए मामले सामने आए हैं। इनमें मुजफ्फरपुर 4, मुंगेर 11, पश्चिम चंपारण 5, कटिहार 5, पटना 1, गया 6, गोपालगंज में 2 केस सामने आया है। वहीं सुपौल 3, वैशाली 1, मधुबनी 19, बक्सर 10, रोहतास 4, अरवल 4, भोजपुर 1, अररिया 5, शेखपुरा 2, समस्तीपुर 3, किशनगंज 3 केस, मधेपुरा 2, सहरसा 3, सिवान में 11 मरीजों की पुष्टि हुआ है।


More Stories
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मासूमगंज का नेशनल एनक्यूएएस की टीम ने किया असेस्मेंट
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप