कोरोना कहर: बिहार में मिले 141 नए केस, 5 हजार के पास पहुंची मरीजों की संख्या
पटना। बिहार में अनलॉक 01 में भी कोरोना वायरस यानी कोविड 19 मरीज की लगातार वृद्धि हो रही है। वैश्विक महामारी अब विकराल रूप लेते जा रहा है। सबसे अधिक मामले दूसरे प्रदेशों से आये प्रवासियों में सामने आया है। वहीं क्वारेंटाइन सेंटर में आवासित प्रवासियों में कोरोना के अधिकांश मामले आये है। अभी तक बिहार में रोना से संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा पहुंचकर 31 हो गया है। पिछले 24 घंटे में करीब 141 केस सामने आया है। इस बिमारी के संक्रमण की बात करें तो बिहार में अभी तक करीब 4745 केस सामने आ चूके है। वहीं पटना, मधेपुरा खगड़िया, बेगूसराय, भागलपुर और रोहतास ऐसा जिला है जहां इस बीमारी ने 200 के आंकड़े को पार कर लिया है।


More Stories
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मासूमगंज का नेशनल एनक्यूएएस की टीम ने किया असेस्मेंट
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप