पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में बीते सात महीने से बंद मकान में पीछे का दरवाजा का ताला तोड़ एक लाख रूपये तक की संपति चोरी कर ली गई है। मामले में घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने पहुंच मामले का जायजा लिया। मामला है कि चैनपुर गांव निवासी राजेंद्र सिंह पिता स्व कृपा सिंह की पत्नी का तबीयत खराब होने पर पिछले दिसम्बर महीने में झारखंड में टाटा इलाज को चलें गये थे वही पर उनके परिवार के सभी सदस्य नौकड़ी करते हैं। बंद मकान में पीछे से ताला तोड़ टीवी,नगद रुपए और गहने चोरी कर ली गई। मामले में घर की महिलाओं ने बताया कि मकान पिछ्ले सात महीने पहले बंद हैं चोरी की घटना कब हुई है कहना मुश्किल है।वैसे चोरों ने घर मे बहुत सारे कीमति समानों को हाथ तक नही लगाया है। गैस के सिलेंडर,पानी का मोटर,दो टीवी और समान इसी तरह पड़ा हुआ है पर चोरों ने उसे छुआ तक नही हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा