पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड के बहरौली पंचायत के देवरिया नरौनी टोला गांव के युवक की नालंदा जिले के राजगीर में नागार्जुन कन्ट्रक्सन कंपनी के अधीन नालंदा यूनिवर्सिटी के निर्माण में काम करते हुए बिजली का करेंट लगने मौत हो गई।मृतक की पहचान देवरिया नौरीनी टोला गांव निवासी संतोष सिंह का 19 वर्षीय पुत्र अभिनव कुमार के रूप में हुई। मृतक कुछ दिनों पहले ही नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने गया था। वही राजगीर में यूनिवर्सिटी निर्माण में हिल्टी मशीन चलाने के दौरान बिजली का करेंट लगने से मौत हो गई। मृत युवक तीन भाईयों और एक बहन में सबसे छोटा अविवाहित हैं। विनय की मौत की खबर सुनकर घर में मातम छा गया पूरे गांव में उदासीन छा गई है। परिवार के सदस्य शव को लाने राजगीर के लिए प्रस्थान कर गए। मौके पर खबर सुनकर बहरौली पंचायत के मुखिया अजीत सिंह, मुखिया प्रत्याशी अरविंद त्रिपाठी , पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने पहुंच परिजनों को सांत्वना दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा