नित्यानंद। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिरयापुर (सारण)। सारण जिला के सोनपुर उत्तराखंड बांध किनारे गांव के लोगो का बहु चर्चित मांग गंडक नदी पर लालगंज के समीप पुल की मांग थी जिसको सांसद राजीव प्रताप रूडी के अथक प्रयास से पुल का स्वीकृति मिल गया जैसे ही यह खबर गांव वालों को मिली जिसके बाद ग्रामीणों में खुशी का माहौल दौर गया जिसके बाद आज बारवे मंदिर पर पहुँचने पर भाजपा पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश सिंह प्रदेश कार्य समिति सदस्य निरंजन शर्मा जिलामहामंत्री अनिल सिंह संतोष शर्मा भूलन जी को ग्रामीणों ने अंग वस्त्र और फूल माला से जोरदार स्वागत किया इस अवसर पर भाजपा नेता राकेश सिंह ने बताया कि यह पुल बनने से बैजलपुर कल्याणपुर शिकारपुर टारवा मंगरपाल मानपुरा सरैया दरिहारा बारवे परसौना बाँनकेरवा दिघरा बहलोलपुर आदि गांव सहित दरियापुर परसा सोनपुर प्रखण्ड के लोगो के लिए बहुत बड़ी सौगात मिली है यह पुल बन जाने से वैशाली लालगंज जाने में लोगो काफी आसानी होगी जिसके लिए ग्रामीणों ने सांसद राजीव प्रताप रूडी को धन्यवाद दिया और उनके कार्य की प्रंशसा की औऱ लोगो ने बताया कि रुडी जी हमेशा अपने जिला के विकास के कार्यों में लगे रहते हैं और बड़े बड़े कार्य जिला में कार्य कराते रहते है इससे पहले भी कई बड़ी योजना की सौगात दे चुके है इस अवसर पर ग्रामीण प्रदेश कार्य समिति सदस्य निरंजन शर्मा ने बताया कि स्वर्गीय कृष्णा राय जी की यह बहुत पुरानी मांग थी जो कि अब जा कर के पूरा हुआ है वह जहाँ कही भी होंगे रुडी जी को दिल से धन्यवाद देगे इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रामानंद सिंह धर्मनाथ राय विकाष सिंह रामबाबू राय अजय पूरी अरविंद सिंह राजू सिंह लखिनदर मांझी रामप्रवेश सिंह बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित हुए
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव