साउथम्पटन, (एजेंसी)। भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र 2019 . 21 में सर्वाधिक 71 विकेट अपनी झोली में डाले। तमिलनाडु के इस 34 वर्षीय गेंदबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ डब्ल्यूटीसी चक्र के अपने 14वें टेस्ट और फाइनल में डेवोन कोंवे को 71वां शिकार बनाया। उन्होंने दोनों पारियों में दो दो विकेट लिये। अश्विन ने डब्ल्यूटीसी में चार बार पारी के पांच या अधिक विकेट लिये। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 145 रन देकर सात विकेट था। उन्होंने 324 रन भी बनाये। आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने 14 टेस्टमें 70 विकेट लिये जबकि इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ने 17 टेस्ट में 69 विकेट चटकाये। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी और आस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने 56 . 56 विकेट लिये।


More Stories
कला के संरक्षण, संवर्द्धन एवं विकास के लिए कलाकारों का शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन
एक्सक्लूसिव: जन्म के साथ मरने के लिए फेंक दी गई एक बेटी की दिलचस्प कहानी पहले मौत को दी मात, अब भाग्य ने दिया साथ, सात समुन्द्र पार यूएसए जाएगी छह माह की बच्ची
67 वीं राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता फुटबॉल अंडर-17 बालिका प्रतियोगिता का 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होगा आयोजन