नई दिल्ली, (एजेंसी)। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और इंडियन क्रिकेट फैन्स के बीच छत्तीस का आंकड़ा काफी समय से है। वॉन टीम इंडिया को लेकर उल्टी-सीधी टिप्पणी करने के लिए जाने जाते हैं, जबकि सोशल मीडिया पर इंडियन फैन्स उनको जमकर लताड़ते रहते हैं। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच से पहले ही वॉन ने प्रिडिक्शन किया था कि न्यूजीलैंड खिताब जीतेगा, जिसके लिए इंडियन क्रिकेट फैन्स ने उनको जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के रिजर्व डे पर जब टीम इंडिया पर हार का संकट मंडरा रहा था, तब वॉन ने अपने ट्वीट के जरिए इंडियन क्रिकेट फैन्स के जख्मों पर नमक छिड़का।
वॉन ने ट्विटर पर लिखा, ‘मुझे लगता है कि कुछ ही घंटों में हजारों इंडियन क्रिकेट फैन्स को मुझसे माफी मांगनी पड़ेगी। मैंने प्रिडिक्ट किया था कि न्यूजीलैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतेगा।’ रिजर्व डे तक खिंचे इस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। टीम इंडिया दूसरी पारी में महज 170 रन ही बना सकी। इसके बाद न्यूजीलैंड ने 139 रनों का लक्ष्य दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। केन विलियमसन 52 और रोस टेलर 47 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। न्यूजीलैंड ने 44 रनों तक दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद विलियमसन और टेलर ने मिलकर टीम को इस ऐतिहासिक जीत तक पहुंचाया।


More Stories
कला के संरक्षण, संवर्द्धन एवं विकास के लिए कलाकारों का शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन
एक्सक्लूसिव: जन्म के साथ मरने के लिए फेंक दी गई एक बेटी की दिलचस्प कहानी पहले मौत को दी मात, अब भाग्य ने दिया साथ, सात समुन्द्र पार यूएसए जाएगी छह माह की बच्ची
67 वीं राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता फुटबॉल अंडर-17 बालिका प्रतियोगिता का 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होगा आयोजन