राष्ट्रनायक न्यूज

Rashtranayaknews.com is a Hindi news website. Which publishes news related to different categories of sections of society such as local news, politics, health, sports, crime, national, entertainment, technology. The news published in Rashtranayak News.com is the personal opinion of the content writer. The author has full responsibility for disputes related to the facts given in the published news or material. The editor, publisher, manager, board of directors and editors will not be responsible for this. Settlement of any dispute

जिले में 03 जुलाई को महा टीकाकरण अभियान, 252 सत्र स्थलों पर 55 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य

  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई डिस्ट्रिक्ट संचार टास्क फोर्स की बैठक, सामने आये कई सुझाव
  • अभियान की सफलता को लेकर जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को दिया निर्देश
  • छह माह में छह करोड़ लोगों के टीकाकरण अभियान को गति देने की योजना

राष्ट्रनायक न्यूज।

किशनगंज (बिहार)। जिले में कोरोना टीकाकरण को लेकर फैली भ्रांतियों व अफवाहों को दूर करते हुए टीकाकरण को गति देने की कवायद जोरों पर चल रही है। इसी क्रम में 03 जुलाई को महा टीकाकरण अभियान होगा। इसे सफल बनाने के लिये अलग-अलग रणनीतियां भी बनायी जा रही हैं। कोशिश ये हो रही है कि कोरोना टीका की अहमियत व कोरोना वायरस के हमले से सुरक्षित रहने के लिये टीका की उपयोगिता की बात जिले के सभी गांव तक पहुंचे। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश  की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला संचार (कम्युनिकेशन) टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया |

कुल 126 पंचायतों में 55 हजार लोगों के टीकाकरण का है लक्ष्य :

अभियान के तहत कुल 55000  लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित है। जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा कि इसके लिये टीका कर्मी सुबह आठ बजे निर्धारित सत्र स्थलों पर पहुंचेंगे। इसके लिये जिले में कुल 252 स्थलों पर टीकाकरण आयोजित होगा । अभियान के तहत कोचाधामन प्रखंड में 48  सत्र बनाये गये हैं। जहां 19200 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य है।  ठाकुरगंज प्रखंड में 44 सत्र स्थलों पर  8800 हजार, किशनगंज ग्रामीण  के 22  सत्रों पर 4400, बहादुरगंज  40 के  केंद्रों पर 8000, पोठिया  के 44 सत्रों पर 8800 , टेढ़ागाछ  के 24 केंद्रों पर 4800, दिघलबैंक के 32 केंद्रों पर 6400 तथा किशनगंज शहरी क्षेत्र में 5000 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित है।

18 साल से अधिक उम्र के तमाम लोग ले सकेंगे टीका :

अभियान के तहत 18 साल से अधिक उम्र के तमाम लोगों को कोरोना का टीका लगाया जायेगा। बैठक में जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा कि धात्री महिलाओं के लिये भी कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। टीकाकरण के लिये निर्धारित सत्र स्थलों पर लाभुकों को अपना आधार सहित किसी अन्य पहचान पत्र का लाना अनिवार्य होगा। पूर्व पंजीकरण टीकाकरण के लिये अनिवार्य नहीं होगा। टीकाकरण के पश्चात उसी दिन इसे कोविड पोर्टल पर अपलोड किया जाना है। इसके लिये डीएम ने पर्याप्त संख्या में डेटा इंट्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया।

जिले में कुल 252 सेशन साइट  में प्रेरक (मोबिलाइजर) होंगे प्रतिनियुक्त :

जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा कि 03 जुलाई  के टीकाकरण अभियान में सभी विभागों का  समन्वय  किया जायेगा | साथ ही  प्रति सेशन साइट पर प्रेरक (मोबिलाइजर) प्रतिनियुक्त करने की योजना बनी है। जल्द ही चयनित टीकाकरण स्थलों की सूची सार्वजनिक करने का निर्देश उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिया। डीएम ने कोरोना टीका को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने में स्थानीय मीडिया कर्मियों की भूमिका की सराहना तो की ही साथ ही निरंतर सहयोग की अपेक्षा भी की। बैठक में गांव स्तर पर माताओं की बैठक आयोजित करने पर भी विचार हुआ। वहीं चयनित धार्मिक स्थलों के आस-पास टीकाकरण स्थल के आयोजन पर भी सदस्यों की राय ली गयी।

ग्रामीण स्तर पर होंगे चौपाल आयोजित :

बैठक में अलग-अलग सदस्यों द्वारा साझा किए गये अनुभवों से ये बात सामने आई कि कोरोना टीका को लेकर अब भी कुछ लोगों में हिचकिचाहट बाकी है। जिलाधिकारी ने संशय के कारणों का पता लगाते हुए इसे दूर करने के लिये आवश्यक सुझाव संबंधित अधिकारियों को दिया। जिलाधिकारी ने इसे लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों को पंचायत व गांव स्तर पर वैक्सीनेशन चौपाल के आयोजन का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि वैसे गांव व पंचायत जहां के लोगों द्वारा टीका लेने से इनकार की खबर मिल रही है। वहां प्राथमिकता के आधार पर चौपाल आयोजित किये जायें। डीएम ने कहा चौपाल में स्वास्थ्य विभाग से संबंद्ध सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि, विकास मित्र के अलावा स्थानीय धर्म गुरु, जनप्रतिनिधि व प्रभावशाली लोगों को शामिल किया जाये| ताकि लोगों में टीकाकरण को लेकर बेहतर समझ विकसित की जा सके।

बैठक में थे मौजूद :

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टीकाकरण मामलों को लेकर हुई समीक्षात्मक बैठक में बैठक में सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन,  डॉ कौशल किशोर, अस्पताल,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मंजूर आलम, जिला कार्यक्रम प्रबंन्धक डॉ. मुनाज़िम, जिला समन्वयक विश्वजीत  कुमार, इपिडेमियोलॉजिस्ट रीना प्रवीण, यूनिसेफ के एसएमसी एजाज अफजल, डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ.अमित कुमार,केयर के प्रशुनजीत प्रमाणिक, सी- फार के जिला समन्वयक सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंन्धक, स्वास्थ्य सहित संबंधित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे।

कोरोना को मौका दें

जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा भीड़-भाड़ में जाकर, एक साथ कई लोग इकट्ठा होकर, कोविड नियमों के पालन में लापरवाही कर, टीका न लगवाकर आदि गैर जिम्मेदाराना व्यवहार कर कोरोना को मौका न दें।

साथ ही महत्वपूर्ण लिंक को अवश्य याद रखे

1.कोविड-19 टीकाकरण पंजीकरण-

http://Selfregistration.cowin.gov.in

2.आपके नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र-

http://tiny.one/healthcenter

3.कोविड -19 से संबंधित जानकारी एवं शिकायत-

tiny.one/callnow

4.कोविड -19 हेतु बेड की उपलब्धता-

covid19health.bihar.gov.in/DailyDashboard…

5.आपके नजदीकी कोविड 19 टेस्टिंग सेंटर-

tiny.one/testingcentre

6.आपके नजदीकी वैक्सीनेशन साइट-

tiny.one/vaccinationsite