पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक पीएचसी में शुक्रवार की शाम तैनात चिकित्सक गायब हो गए जिससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।एक तरफ सरकार स्वास्थ्य सेवा सुदृढ करने का दावा करती है वही पीएचसी में कार्यरत चिकित्सक अपना रवैया बदलने को तैयार नहीं हैं। हालात ऐसे है कि ड्यूटी के बीच में इनके नदारद होने का सिलसिला जारी है। इसके चलते मरीजों को परेशानी हो रही है। शुक्रवार की शाम दो बजे से चिकित्सक विहीन पीएचसी में आएं मरीज इलाज के लिए दर दर की ठोकर खाने को मजबूर हो गए। शुक्रवार की शाम मे दुमदुमा गांव की शारदा कुंवर को इलाज के लिए भर्ती कराया गया पर चिकित्सक के नही रहने से महिला के परिजन परेशान हो गए। पीएचसी में पर तैनात चिकित्सकों की मनमानी थम नही रही है। मरीज दूर-दराज से पीएचसी पर पहुंचे पर चिकित्सकों के फरार रहने से स्वास्थ्य सेवाएं ठप्प हो गई। जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर की दूरी पर ग्रामीण इलाके में संचालित सरकारी अस्पताल में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है जिस पर कोई भी अधिकारी, जनप्रतिनिधि ध्यान नही दे रहा है। पीएचसी में तीन एमबीबीएस चिकित्सक तैनात हैं जो अक्सर नदारद रहते हैं।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव