अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के दर्जन भर गांवों में 30 घंटे से विद्युत आपूर्ति बाधित होने से आजिज ग्रामीणों ने चतरा पावर सब ग्रिड पहुंचकर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि चतरा ग्रिड के आसपास के गांवों चतरा पतीला हंसलाही धेनुकी देवरिया मुसेहरी अनवल बनकटा पियानो घोघवलिया आदि गांवों में दूसरे जगह एकमा, कोहड़ा, नैनी कोल्हुआ से विद्युत आपूर्ति का कोरम पूरा किया जा रहा है। जबकि चतरा ग्रिड से विद्युत आपूर्ति छपरा शहर को की जाती है। चतरा ग्रिड की स्थापना जलालपुर की विद्युत समस्या को दूर करने के लिए जनता की मांग पर की गई थी। लेकिन ग्रिड के बन जाने के बाद भी अफसरों की मनमानी के कारण बिजली की समस्या ज्यों की त्यों बनी है। ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत विभाग के कनीय व वरीय पदाधिकारियों के कारण ही यहां के विद्युत उपभोक्ता सुविधा से वंचित हो जा रहे हैं। पिछले 30 घंटों से सबसे अधिक समय से दस से अधिक गांवों के लोग अंधेरे में रहने को विवश है तथा पेयजल व मोबाइल चार्जिंग के लिए बाजारों का सहारा ले रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि थोड़ी सी बारिश होती है तो विद्युत आपूर्ति कई घंटों के लिए ठप्प पड़ जाती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से चतरा ग्रिड के आसपास के क्षेत्र मे विद्युत सुविधा को बेहतर बनाने की मांग की है। हालाकि शनिवार को अपराह्न विभाग के वरीय पदाधिकारियों ने विद्युत व्यवस्था को सुचारु करा दिया।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव