संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। सतुआ पंचायत अंतर्गत चांदपुर निवासी कृष्णा प्रसाद की पुत्री प्रियंका कुमारी की शादी शनिवार को स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया सुरेश साह के प्रयास से बाबा महेंद्रानाथ मंदिर में संपन्न कराया गया। पूर्व मुखिया ने बताया कि जिस लड़की की शादी कराई गई। वह काफी गरीब परिवार से थी। जिसकी शादी करने में परिजनों द्वारा आर्थिक तंगी की बात बताई जा रही थी। ऐसे में पंचायत स्तर पर गणमान्य लोगों से विचार-विमर्श कर सर्वसम्मति से शनिवार को शादी की तिथि निर्धारित की गई। शादी के बाद से लड़की के पिता सहित परिवार के सभी सदस्य काफी प्रसन्न दिखे।वही पूर्व मुखिया के इस कार्य के लिये लड़की के परिजन सहित स्थानीय लोगों ने आभार व्यक्त किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा