- आज ही घर में थी शादी, मन्दिर में गद्दा, गुम्बज और दीवार क्षतिग्रस्त
राष्ट्रनायक न्यूज।
भेल्दी (सारण)। गांव में शादी समारोह वाले घर में बॉस के मारवा में आकाशीय बिजली गिरी, हालांकि घर के सभी सदस्य घर के अंदर सोए हुए थे। इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ। वही गृहस्वामी मनोज कुमार सिंह की पुत्री की शादी शनिवार को थी। यदि शादी समारोह के दौरान आकाशीय बिजली गिरती तो कोई बड़ी हादसा भी हो सकती थी, परंतु आयोग अच्छा था, कि शादी से 1 दिन पहले ही ठनका गिरने किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ केवल बॉस ही क्षतिग्रस्त हुआ। जिसे सुबह में बदलकर पुनः शादी विवाह का कार्य शुरू कर दिया गया।वहीं भेल्दी पंचायत स्थित भेल्दी गाँव में स्थापित महाबीर मंदिर पर शुक्रवार की रात ब्रजपात गिरने से मंदिर के गुंबज के ऊपरी भाग में लगे गद्दा तथा गुंबज ध्वस्त होकर पीतल की गद्दा नीचे गिर गया।तथा दीवाल भी छतिग्रस्त हो गया।जिससे मंदिर के समीप बसे ग्रामीणों में भय ब्याप्त है।शनिवार की सुबह जब ग्रामीण मंदिर पर पहुँचे तो ध्वस्त मंदिर के गुम्बज को देख हैरान रह गये।मंदिर पर ब्रजपात गिरने की खबर पूरे गाँव में आग की तरह फैल गई।देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।मंदिर छतिग्रस्त होने की सूचना पर भावी मुखिया प्रत्यासी घनश्याम कुमार द्विवेदी उर्फ घनश्याम बाबा राधा कृष्ण दीक्षित,अनिल कुमार सिंह,बालेन्द्र सिंह,बागेश सिंह,बृजकिशोर सिंह,बिनोद सिंह ने बताया कि शुक्रवार की मध्य रात में तेज हवा के साथ बारिस हो रहा था।तभी तेज गति के साथ आकाशीय ब्रजपात गिरने की आवाज आई।लोगो को शंका हुआ।लेकिन तेज बारिश के कारण कोई भी ग्रामीण घर से बाहर नही निकले।घनश्याम बाबा ने कहा कि महाबीर जी की कृपा था कि ब्रजपात मंदिर पर गिरा।मंदिर के समीप स्थित घर पर गिरता तो धन जन की छाती हो सकती थी।ग्रामीणों ने स्थानीय घर वाले कि संकट हरण कर के पर भगवान के प्रति आभार ब्यक्त किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा