पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। अंतरराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस के मौके पर मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में सभी पुलिसकर्मियों के साथ नशा मुक्ति का शपथ लिया गया। शनिवार को स्थानीय थाना परिसर में अंतरराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस के मौके पर वृक्षारोपण भी किया गया साथ ही शपथ लेते हुए पुलिस कर्मियों ने कहा कि मैं जहां भी पदास्थापित रहुंगा समाज को नशामुक्त बनाने, लोगो को इसके दुष्प्रभाव से अवगत कराने में सक्रिय योगदान करुंगा तथा मादक पदार्थों के दुरुपयोग के विरुद्ध युवाओं को जागरूक करने के पुलिस के समाजिक दायित्व का निर्वहन करुंगा। साथ ही मैं निष्ठापूर्वक शपथ लेता हूं कि शराब का सेवन नही करूंगा साथ ही दूसरे को भी शराब से दूर रहने के लिए प्रेरित करूंगा।मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि नशापान करने की प्रवृत्ति की रोकथाम तथा समाज में नशामुक्ति के पक्ष में सकारात्मक वातावरण निर्मित किया जाना वर्तमान समय में आवश्यक आवश्यक है। नशा पीड़ितों की संख्या में लगातार वृद्धि होना हम सभी के लिए चिन्ता का विषय है। इसकी रोकथाम के लिए समुदाय में जागरूकता लाना आवश्यक है। इसके रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है मादक पदार्थो के सेवन से जीवन में तनाव, दाम्पत्य जीवन व तलाक आदि कारण लत के लिए जिम्मेदार है।इस मौके पर मुख्य रूप से दारोगा राजेश कुमार रंजन, लक्ष्मण प्रसाद, जमादार ओम प्रकाश यादव,अजय कुमार सिंह, जयराम प्रसाद, विवेकानंद त्रिपाठी,विपिन कुमार समेत दर्जनों पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव