पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के चांद कुदरिया गांव में शनिवार की सुबह एक युवक की चाकू लगा मृत अवस्था में नहर किनारे पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल बल के साथ पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया और मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दिया। मृतक की पहचान चांद कुदरिया गांव निवासी स्व मुमताज मियां का 20 वर्षीय पुत्र आफताब आलम के रूप में हुई। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने दल बल के साथ पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। वही मामले में परिजनों ने बताया कि रात्रि में उसे किसी ने फोन कर बुलाया था उसी समय से युवक घर से बाहर था सुबह गांव वालों से सूचना मिली कि नहर किनारे सीने में चाकू मारकर फेक दिया गया है। मृत युवक के सीने में नुकिले हथियार से गहरे जख्म के निशान हैं।वही गांव में हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है।मृतक युवक अविवाहित था और चिमनी पर काम करता था। मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है वही मामले में मोबाईल फोन नम्बर की डिटेल्स निकाला जा रहा है परिजनों द्वारा मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रकिया की जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा