पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के चांद कुदरिया गांव में शनिवार की सुबह एक युवक की चाकू लगा मृत अवस्था में नहर किनारे पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल बल के साथ पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया और मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दिया। मृतक की पहचान चांद कुदरिया गांव निवासी स्व मुमताज मियां का 20 वर्षीय पुत्र आफताब आलम के रूप में हुई। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने दल बल के साथ पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। वही मामले में परिजनों ने बताया कि रात्रि में उसे किसी ने फोन कर बुलाया था उसी समय से युवक घर से बाहर था सुबह गांव वालों से सूचना मिली कि नहर किनारे सीने में चाकू मारकर फेक दिया गया है। मृत युवक के सीने में नुकिले हथियार से गहरे जख्म के निशान हैं।वही गांव में हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है।मृतक युवक अविवाहित था और चिमनी पर काम करता था। मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है वही मामले में मोबाईल फोन नम्बर की डिटेल्स निकाला जा रहा है परिजनों द्वारा मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रकिया की जा रही है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव