राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। डेरनी थाना क्षेत्र के खजौली गांव में दिनदहाडे चेमिनी मालिक की हत्या के पीछे के कारण ढूंढने में ही पुलिस को वक्त लगेगा और अपराधी तो कोसों दूर है। क्या सच मे लेवी के लिए ही हत्या हुई या इस विषय के आड़ में कोई दूसरा घटना का अंजाम देकर भाग निकला खैर पुलिस इस माथापच्ची को कैसे कम वक्त में सुलझाती है वह तो समय बतायेगा। दिन दहाड़े गोली चलाकर अपराधी ने हत्या कर दी और पुलिस की चुस्ती मुस्तैदी कहां थी सवाल यह भी है कि जब लेवी सभी चेमनी मालिक से मांगी गई लेकिन प्राथमिकी सिर्फ रामानंद राय ने दर्ज करायी एक बहुत हिम्मत की बात है जो अन्य चेमनो मालिक ने नही दिखाई अगर अन्य चेमिनी मालिक ने एफ आई आर दर्ज नहीं करायी तो ठीक है उस वक्त पुलिस ने इस बात को गंभीरता से लेकर अपने बयान पर प्राथमिकी दर्ज क्यो नही की रामानंद राय के दर्ज प्राथमिकी पर भी पुलिस सफल अनुसंधान करती तो संभवतः यह घटना नही होती लेकिन घटना हुई और पुलिस जो करना चाहिये वह कुछ नही कर पायी। इस मामले में डेरनी तथा परसा थानाध्यक्ष पर करवाई तो बनती ही है। अब इस घटना को हर एंगल से पुलिस तफसिस करती है या फिर इस कांड को भी लीपापोती करके ठंडे बस्ते में डाल देगी
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव