- स्वास्थ्य विभाग की टीम के समक्ष कल्पना ने दी है जानकारी
- पति को टीकाकरण की जानकारी नहीं होने से मीडिया में फैली थी अफवाह
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा/रसूलपुर (सारण)। एकमा प्रखंड के असहनी गांव की एक महिला को कोविड-19 का टीका लगाए बिना ही वैक्सीनेशन का मोबाइल पर मैसेज आने व वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जारी किए जाने से संबंधित न्यूज मीडिया में आने के बाद मामले की तहकीकात में प्रकरण की सही जानकारी प्रकाश में अब आ गया है। तहकीकात में यह सूचना गलत पायी गई है। महिला कल्पना द्विवेदी ने खुद ही स्वीकार किया है कि उसने कोविशील्ड की पहली डोज की वैक्सीन 23 जून को नगर पंचायत एकमा बाजार के एकारी टीकाकरण केन्द्र पर ली है। वहीं मामले की तहकीकात हेतु शनिवार को एकमा बीडीओ डॉ. कुन्दन द्वारा प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ. साजन कुमार को निर्देशित किया गया। इसके बाद प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक राजू कुमार के नेतृत्व में एकमा के स्वास्थ्य विभाग की टीम शनिवार को असहनी गांव पहुंची।
उक्त टीम ने पहुंच कर महिला कल्पना द्विवेदी से मुलाकात में महिला ने खुद स्वीकार किया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम के समक्ष कल्पना द्विवेदी ने यह स्वीकार किया कि उसने स्लॉट बुकिंग के बाद कोविड-19 का टीका 23 जून को अपने देवर के साथ एकारी टीकाकरण केन्द्र पर पहुंच कर टीका लिया है। कल्पना ने बताया कि उनके पति को इसकी जानकारी नहीं होने के चलते उन्हें इस वैक्सीनेशन की जानकारी नहीं थी। चूंकि केन्द्र दूर होने के चलते उसने शुरुआत में टीका नहीं लेने का मन बनाया था। लेकिन बाद में उसने अपने देवर के साथ टीकाकरण केन्द्र पर जाकर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कोविशील्ड वैक्सीन ले लिया। महिला के पति पश्चिम बंगाल में रहते हैं। हालांकि वह इन दिनों गांव आए हुए हैं। पति को इसकी जानकारी नहीं होने से वैक्सीनेशन होने व उनके द्वारा लिंक से सर्टिफिकेट डाउनलोडिंग का मैसेज सोशल मीडिया पर पति द्वारा डाले जाने से यह अफवाह भी मीडिया में फैल गयी। इसकी जानकारी शनिवार की शाम को बीडीओ डॉ. कुन्दन ने मीडिया के समक्ष साझा किया। उन्होंने आम लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु वे किसी भी तरह के अफवाहों से बचें। कोविड का टीका जरूर लें। कोरोना से बचाव में कोविड का टीका ही सुरक्षा कवच के समान है। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साजन कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक राजू कुमार आदि अन्य मौजूद रहे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव