पटना (बिहार)। पटना में पिछले 24 घंटे से रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। शनिवार को कई इलाकों में जलजमाव के कारण स्थानीय लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आम जनता के अलावा कई मंत्रियों के सरकारी आवास में भी बारिश का पानी जमा हो गया। राज्य की डिप्टी सीएम रेणू देवी, बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव समेत कई राजनेताओं के आवास में जलजमाव हो गया। मानसून सत्र की सबसे तेज बारिश ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है। कहीं मेन होल खुले हैं तो कहीं घुटने तक पानी भर आया है।
अनीसाबाद स्थित पुलिस कॉलोनी में भी घुटने तक पानी भर आया है। लोगों का अपने घरों से निकलना मुहाल है। सड़क के दोनों तरफ घर हैं, जिसके बाहर एक इंच भी सड़क नहीं दिखाई दे रहा है। बोरिंग रोड और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के कारण पानी भर आया है। सुबह-सुबह दूध, फल और सब्जियां लेने के लिए निकले लोगों को तो पानी में चलकर किसी तरह बाहर निकलना पड़ा।
रामकृष्णा नगर में जल जमाव से लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। यहां घुटने तक पानी भर आया है, जिससे लोगों को घर के बाहर निकलने में परेशानी हो रही है। खासकर गाड़ियों को निकालने में लोगों की सांसें फूल रही हैं। बाइक तो आधा से अधिक पानी में डूबकर किसी तरह निकल पा रहे हैं। ऐसे में कई गाड़ियां पानी में ही बंद हो गईं। लोगों की मदद से गाड़ी को पानी से बाहर निकाला गया।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पिछले 24 घंटे में उत्तर बिहार की अपेक्षा दक्षिण बिहार में बारिश की तीव्रता थोड़ी अधिक रही। अगले 24 घंटे में उत्तर पूर्व बिहार पर इसका ज्यादा असर देखा जाएगा। सुपौल, अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा और किशनगंज में अगले दो दिनों में यानि 26 और 27 को कई जगहों पर वज्रपात व बारिश को लेकर आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
बिहार में मानसून की सक्रियता में कमी के बावजूद स्थानीय प्रभावों से अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ बारिश और वज्रपात की स्थिति बनी हुई है। वातावरण में काफी नमी है और पिछले दिनों तापमान में हुई बढ़ोतरी की वजह से जगह-जगह गरज वाले बादल बने हैं। पिछले 24 घंटे में मौसम में बदलाव की वजह से पटना सहित कई जिलों में अधिकतम तापमान तीन डिग्री तक गिरा है। मौसम विभाग केंद्र के अनुसार झारखंड के आसपास बने चक्रवाती परिसंचरण की स्थिति को देखते हुए बिहार में अगले दो से तीन दिन वज्रपात और बारिश की स्थिति बनी रहेगी।
More Stories
बाल दिवस पर संगोष्ठी आयोजन का हुआ आयोजन
पटना के हल्दी इवेंट के तरफ़ से नवरात्रि डांडिया में देवराज मुन्ना की धमाकेदार प्रस्तुति
परमवीर चक्र विजेता अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद का 58 वां शहादत दिवस समारोह राजकीय सम्मान के साथ संपन्न