मशरक पुलिस ने एक हजार लीटर देशी शराब किया बरामद
मशरक(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के चांद कुदरिया गांव में डीएसपी मढ़ौरा इंद्रजीत बैठा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने गुप्त सूचना के आधार पर कर दो मकान से एक हजार लीटर देशी शराब बरामद किया। मामला है कि मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा को गुप्त सूचना मिली कि मशरक थाना क्षेत्र के चांद कुदरिया गांव में बड़ी मात्रा में अवैध शराब थोक बिक्री के लिए रखा गया है। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना स्तर पर गठित छापेमारी दल ने जमादार श्याम बिहारी पांडेय, हरेंद्र कुमार,अशोक चौधरी के साथ भारी मात्रा में पुलिस जवानों के साथ चांद कुदरिया गांव में स्व नागा राय और अकलू राय के मकान पर छापेमारी किया तों घर के अंदर छोटे बड़े एक दर्जन प्लास्टिक के ड्राम में देशी शराब बरामद किया गया। भारी संख्या में पुलिस बल के गांव में आते देख सभी शराब ब्रिकेता समेत घर वालें फरार हो गए थे। जप्त शराब को पुलिस ने पिकअप वैन में लादकर थाना परिसर पर लाया। जहां उसकी मात्रा एक हजार लीटर में पायी गई। मामले में थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि जप्त शराब चांद कुदरिया गांव से दो मकानों से जप्त की गई है जो शराब व्यवसायी हेमन्त राय की बताई जा रही है। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी