राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के भटगाई पंचायत के श्री बालाजी नगर भटगाई में स्थित श्रीनाथ बालाजी के मंदिर में पिछले तीन महीने से एक अज्ञात महिला मंदिर के परिसर में रह रही है और मंदिर का प्रसाद खा कर के गुजारा कर रही है। लेकिन अभी तक उसके घर वालों का कोई अता पता नहीं लग रहा है। करीब 45 वर्ष की दिखने वाली यह महिला अपने घर का अता पता नहीं बता पाती है और प्रतिदिन नियम से मंदिर के बगल में स्थित पोखरे में स्नान करती है और कपड़े बदलकर सलीके से पहनती भी है। उसके बाद मंदिर के पुजारी द्वारा बनाए गए प्रसाद को खा कर ही अपना गुजारा करती है। ज्ञातव्य हो कि मार्च महीने में श्रीनाथ बालाजी मंदिर के 11 वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर भव्य महायज्ञ का आयोजन हुआ था और उसी यज्ञ के दौरान यह महिला आई थी। उसके बाद यज्ञ समाप्त होने के बाद भी यह महिला यहीं रह गई और देखते ही देखते अब तीन महीने बीत चुके हैं। मंदिर के पुजारी अखिलेश तिवारी ने मंदिर के संस्थापक एवं ट्रस्टी श्रीनाथ सिंह उर्फ सिपाही सिंह को सूचित किया एवं मामले की जानकारी पाकर श्री नाथ सिंह द्वारा यह निर्देश दिया गया कि जब तक इस महिला के घर वालों का अता पता नहीं लग जाता तब तक उसे नियमित रूप से प्रसाद(भोजन) की व्यवस्था की जाए एवं उसी समय से महिला लगातार मंदिर के परिसर में रह रही है। अभी तक उसके घर वालों का कोई अता पता नहीं लग पाया है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव