राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। इसुआपुर प्रखंड के डीह छपिया गांव में एक मूक-बधिर युवक पिछले दो महीने से रह रहा है। लेकिन उसके घर वालों का कोई अता पता नहीं है। डीह छपिया निवासी सीताराम शर्मा के पुत्र पप्पू कुमार शर्मा ने बताया कि वे कारपेंटर का काम करते हैं और अप्रैल महीने में शाम कौरिया से काम करके लौट रहे थे। एक जगह इस विक्षिप्त जैसा दिखने वाले युवक को बच्चे पत्थर मार रहे थे और यह रो रहा था। ऐसे में उन्होंने इस लड़के को बचाया और बाइक पर बैठाकर अपने घर ले आए। खाना खिलाने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मसरख पहुंच कर दोनों आदमी का कोरोना टेस्ट कराया और कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने के बाद उन्होंने इस लड़के को रहने का जगह दिया। लेकिन अभी लगभग दो महीने बीत जाने के बाद भी किसी ने इस युवक की खोज खबर नहीं ली। 20- 22 वर्ष का दिखने वाला यह युवक दिमागी रूप से ज्यादा विक्षिप्त नहीं है। बातों को समझ सकता है। लेकिन बोल नहीं सकता। इस वजह से इसके घर वालों का पता नहीं लग पा रहा है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव