राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। शनिवार को नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर दाउदपुर एवं मांझी थाना परिसर में थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान व दाउदपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष विश्व मोहन राम के नेतृत्व में शपथ-ग्रहण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर में दोनो थाना परिसर में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों तथा पुलिस बल के जवानों एवं कर्मियों ने शराब नही पीने और न पीने देने की शपथ ली।वहीं थाना परिसर में फलदार पेड़ लगाकर वृक्षारोपण भी किया गया।थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी प्रकार की नशा करके व्यक्ति खुद को बर्बाद तो करता हीं है।उसका असर पूरे परिवार पर पड़ता है।वैसे भी बिहार में शराब-बंदी लागू है। ऐसे में इस अभियान को पूर्णतः सफल बनाने के लिए समाज के हर ब्यक्ति को पुलिस का सहयोग करना जरूरी है। साथ हीं सभी लोगों को किसी भी प्रकार की नशा नही करने की शपथ लेनी चाहिए। तभी नशा-मुक्त शांति-प्रिय व सुंदर समाज का निर्माण होगा। वहीं पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण बहुत जरूरी है। वृक्ष हमारे पूर्वजों के धरोहर हैं। उनकी रक्षा करना हम सभी का दायित्व है। मौके पर थानाध्यक्ष के अलावा एसआई नवल किशोर सिंह,उमेश पाण्डेय,बिजेंद्र प्रसाद यादव,राम आशीष सिंह,सुनील कुमार,रूपम कुमारी,डिम्पल कुमारी,बंधन कुमारी वही मांझी में एसआई शिवनाथ राम,जगन्नाथ प्रसाद एएसआई गयूर अली,असद अयूब खान, सीता लाल प्रसाद, गुप्ता दीना यादव, राजू कुमार सहित सभी पुलिसकर्मी आदि मौजूद थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव