राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। मढ़ौरा में भाजपा नेता मनोज कुमार सिंह ने बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार से मिलकर मढ़ौरा में विकास को लेकर चर्चा की है। मंत्री श्रवण कुमार से मिलने पहुंचे मनोज कुमार सिंह ने मंत्री को सम्मानित किया फिर मढ़ौरा के स्वर्णिम इतिहास को सामने रखा। कभी चीनी मिल सहित एशिया में प्रसिद्ध रहे सारण इंजीनियरिंग और मार्टन फैक्ट्री की चर्चा करते हुए मनोज सिंह ने वर्तमान में सभी फैक्ट्री के वर्षों से बंद होने के बाद बदहाल स्थिति को भी सामने रखा। कहा की वर्तमान में चीनी मिल की हजारों एकड़ की जमीन लावारिस रुप में है जो अतिक्रमण का शिकार हो रही है। वही चीनी मिल की परिसम्पति की खुल्लेआम चोरी हो रही है। सारण इंजीनियरिंग की कीमती जमीन पर भू माफिया फर्जी कागजात के आलोक में लोगों को ढ़गी का शिकार बना रहे है। पुरी तरह से ग्रामीण क्षेत्र में फैक्ट्री के बंद होने के बाद से हजारों कामगार बेरोजगार और किसान की स्थिति दयनीय हो चुकी है । ऐसे में मढ़ौरा की स्थिति में सुधार के लिए सरकार के द्वारा समुचित प्रयास की आवश्यकता है। मनोज कुमार सिंह ने ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार से मढ़ौरा के किसान व ग्रामीण क्षेत्र के विकास के दिशा में पहल करने की मांग रखी है। इस दिशा में मंत्री श्रवण कुमार के तरफ से भी समुचित प्रयास का आश्वासन दिया गया है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव