राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गोपेश्वर नगर गर्ल स्कूल कैंपस में 1 सप्ताह के अंदर दूसरी बार चोरों ने लाखों रुपए नगद और जेवरात चोरी कर लिया था। इसी महीने 23 जून को उसी कैंपस में एक शिक्षक के घर का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपए का सामान चोरी कर लिया था। आज मनोज कुमार पटेल के घर में चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात और नगद चोरी कर लिया। इस संबंध में भगवान बाजार थाना पुलिस को सूचना दी गई, जिस के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की पीड़ित परिवार ने बताया कि लगतार बारिश हो रही थी। जिसके वजह से घर में पानी प्रवेश कर गया था। इसी कारण हम लोग घर छोड़कर दूसरे जगह रहने के लिए चल गय थे। इसी बीच चोरों ने सुनसान घर देखते हुए ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। मनोज कुमार पटेल ने बताया कि बेटी की शादी करनी हैं। जिसके लिए मैंने नगद और कुछ सोना चांदी के जेवरात खरीद कर रखा था। चोरों ने सब चोरी कर लिया है। आपको बताते चलें कि शिक्षक परिवार के घरों में कई बार इस तरह की घटना को चोरो ने अंजाम दिया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी